क्षेत्रीय श्रीबाथ्री साहू समाज, आठनेर

सूचना
  • 11 Apr, 2025
माँ कर्मा जयंती पूजन, वृद्धजन, मेधावी सम्मान

क्षेत्रीय श्रीबाथरी साहू समाज आठनेर द्वारा 25 मार्च, मंगलवार को श्रीराम मंदिर आठनेर में मां कर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां कर्मा के छायाचित्र की विधिवत पूजा-अर्चना और हवन से हुई। इसके बाद समाजजनों के लिए खिचड़ी प्रसादी वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ बुजुर्गों, 2023-24 में 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं और विभिन्न सरकारी पदों पर नियुक्ति प्राप्त करने वाले प्रतिभावान युवक-युवतियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय श्रीबाथरी साहू समाज के अध्यक्ष बंशीलाल लहरपुरे, आठनेर सेक्टर अध्यक्ष कैलाश आजाद, उपाध्यक्ष रामप्रसाद लहरपुरे, पूरणलाल उदयपुरे, जसवंत लोखंडे, कृष्णा लहरपुरे, धनराज लहरपुरे, प्रभुदयाल भरतपुरे, सुखदेव जीतपुरे, शंकर बसंतपुरे, रामदयाल जितपुरे, सुखदेव आजाद, दिनेश आजाद, विनोद पिपरोले, गणेश लहरपुरे, दीपक आजाद, बंशीलाल उदयपुरे, धनराज जितपुरे, शिवदयाल लोखंडे, शिवदीन टेकपुरे, आशाराम जितपुरे, सालिकराम जितपुरे, सुनील टेकपुरे, आनंद टेकपुरे, कमल लहरपुरे, दुर्गेश आजाद, जीतू साहू, योगेश लहरपुरे, राजेश उदयपुरे, राहुल आजाद, विनय जितपुरे और राजेश लहरपुरे सहित समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजनों ने सहभागिता की और मां कर्मा के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। इस आयोजन ने समाज में एकता और समर्पण की भावना को और प्रबल किया।